ब्रेकिंग न्यूज़
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दीश्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताईबिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह 3:30 बजे पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, तीन गिरफ्तारएक अप्रैल से पहले स्कूलों के सत्र शुरू करने से मना किया केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सचिव नेअन्य देशों के मंत्रियों के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री तोमरमनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यस्था के खिलाफ आवाज उठाईबिहार विधान सभा काफी हंगामेदार, भाजपा ने सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी मांग कीबिहार में निगरानी टीम की कार्रवाई- सीतामढ़ी के डीपीओ संजय देव व हाजीपुर में बिजली विभाग के जेई जय कुमार धूस लेने के आरोप में गिरफ्तार
बिहार
युवक की हत्या कर मोतिहारी के केसरिया में शव फेंका, दहशत में लोग, पुलिस के साथ श्वान-दस्ता पहुंचा
By Deshwani | Publish Date: 14/3/2023 3:31:06 PM
युवक की हत्या कर मोतिहारी के केसरिया में शव फेंका, दहशत में लोग, पुलिस के साथ श्वान-दस्ता पहुंचा

पुलिस के साथ श्वान-दस्ता। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। केसरिया से अदित्य सिंह शशि की रिपोर्ट। पूर्वी चम्पारण में केसरिया थाना क्षेत्र के भुसौलवा-त्रिलोकवा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक लाश मिलने से लोग दहशत में हैं। गांव में आज सुबह-सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में काम करने जा रहे लोगों की नजर सड़क किनारे एक लाश पर पड़ी। लोगों ने देखा कि एक युवक की लाश है जो सड़क के किनारे बांध में पड़ी है। 

सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी है। पुलिस के साथ श्वान-दस्ता भी है। बाद में उस मृतक की पहचान भी कर ली गयी है। वह युवक इसी थाना के रघुनाथपुर निवासी 18 वर्षीय रविरंजन उर्फ खुशी था। प्रथम दृष्टया रविरंजन की गला रेल हत्या की गयी, लग रहा है।

भुसौलवा से त्रिलोकवा बाजार जाने वाली पक्की रोड में कमलदेव सिंह के बांसवारी के समीप सड़क किनारे बांध में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मृतक का गला रेता हुआ है और उसके माथे में एक काला गमछा भी बंधा हुआ है। मृत युवक ने फुल पैंट एवं शर्ट पहन रखी है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की अन्यत्र कहीं हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया है। 

ग्रामीणों की सूचना पर केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। मृतक थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड संख्या 11 निवासी प्रमोद पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन पासवान उर्फ खुशी  बताया जाता है।
 
मिल रही जानकारी के अनुसार रविरंजन बीती रात्रि किसी के बुलावे पर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात्रि से ही परिजन उसकी तलाश करने में जुटे थे। लिहाजा आज सुबह उसका शव भुसौलवा के सेढ़ा सरेह से बरामद किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS