ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
बिहार
रक्सौल: अस्थायी आश्रय स्थल की शुरूआत की गई
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2023 11:09:37 PM
रक्सौल: अस्थायी आश्रय स्थल की शुरूआत की गई

रक्सौल अनिल कुमार। शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में  एक कार्यक्रम के बीच अस्थायी आश्रय स्थल की शुरूआत की गयी।60 बेड के बने इस अस्थायी आश्रय स्थल का उद‍्घाटन नगर सभापति धुरपति देवी व उप सभापति पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। ठंड के मौसम वैसे लोग जिनके पास आश्रय नहीं है, उनको खुले आसमान के नीचे रात नहीं बितानी पड़े, इसको लेकर इसकी शुरूआत की गयी है। 

 
 
 
 
कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि दिनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां पर लोगों के रहने के लिए बेड, कंबल, तकिया, प्रकाश, मोबाइल चार्जर के साथ-साथ पानी और अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसकी देखरेख के लिए केयर टेकर भी रखे गये है। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है और इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा।
 
 
 
 
 
मौके पर राजद नेता सुरेश यादव, समाजसेवी राकेश कुशवाहा, सशक्त स्थायी कमिटी के सदस्य सोनू कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुमार के साथ-साथ प्रभारी प्रधान सहायक सागर कुमार गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, रवि रंजन, सीओ स्नेह राहुल, प्रभारी उच्च वर्गीय सहायक बैजू जायसवाल, कनिय अभियंता ई. राज कुमार राय, ई. दीपेश कुमार नायक, आशिष कुमार, केयर टेकर सुरेन्द्र पटेल, मनीष पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS