ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
मोतिहारी के शताक्षी हॉस्पिटल में आईवीएफ सेंटर के विशेषज्ञों ने दी निसंतान 30 दपत्तियों को सलाह
By Deshwani | Publish Date: 27/5/2023 10:22:58 PM
मोतिहारी के शताक्षी हॉस्पिटल में आईवीएफ सेंटर के विशेषज्ञों ने दी निसंतान 30 दपत्तियों को सलाह

मोतिहारी। शताक्षी हॉस्पिटल, मोतिहार में नेक्स आईवीएफ सेंटर के फर्टीलिटी विशेषण (डॉ० स्वाति मिश्रा) के द्वारा निःसंतान दम्पत्तियों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस परामर्श शिविर में कुल 30 से अधिक दम्पत्तियों को विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त सलाह दी गयी।

 
 
 
 
शताश्री हॉस्पीटल के निदेशक (डॉ० एस० एन० सिंह) ने कहा कि बाँझपन आज के समय में एक चिकित्सीय स्थिति है, जिसका उपचार किया जा सकता है। इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे दंपतियों के लिए आईवीएफ सबसे सटीक और भरोसेमंद इलाज है। 
 
 
 
 
इस मौके पर डॉ० सौरभ सिंह, डॉ० सुनीता सिंह, डॉ० सबा परवीण, डॉ० फिरदौस, सिरिश कुमार , गौरव कुमार, मुन्ना सिंह, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS