ब्रेकिंग न्यूज़
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दीश्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताईबिहार के सीतामढ़ी में सोमवार की सुबह 3:30 बजे पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, तीन गिरफ्तारएक अप्रैल से पहले स्कूलों के सत्र शुरू करने से मना किया केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई सचिव नेअन्य देशों के मंत्रियों के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री तोमरमनीष कश्यप ने बेतिया में आत्मसमर्पण किया, बिहार पुलिस ने कहा- इनके वीडियो से दंगा भड़का, कुछ ने कहा- कुव्यस्था के खिलाफ आवाज उठाईबिहार विधान सभा काफी हंगामेदार, भाजपा ने सूचना एवं प्राद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी मांग कीबिहार में निगरानी टीम की कार्रवाई- सीतामढ़ी के डीपीओ संजय देव व हाजीपुर में बिजली विभाग के जेई जय कुमार धूस लेने के आरोप में गिरफ्तार
बिहार
शराब- धंधेबाजी के आरोप में मोतिहारी के पताही में दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2023 11:00:00 PM
शराब- धंधेबाजी के आरोप में मोतिहारी के पताही में दो गिरफ्तार

फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी कार्यलय । पताही, (माधुरी रंजन)। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पताही के थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गम्हरिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवक को रोका। उनके वाहन की तलाशी ली गयी। गाड़ी से चार बोतल नेपाली सोफिया शराब बरामद किया गया।

        इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के जिहुली गांव निवासी अच्छेलाल साह एवं मधुसूदन कुमार के रूप में की गई है। दोनों धंधेबाज को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे मोतिहारी जेल भेज दिया गया है। वाहन चेकिंग अभियान में दरोगा संजय चौधरी, जमादार धीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS